जोजो और जॉनी की जोड़ी ने संत प्रेमानंद को खूब हंसाया
वृंदावन। संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें महाराज खूब हंस रहे हैं और उन्हें हंसा रही थी जोजो और जॉनी की जोड़ी।
दरअसल, जयपुर के वेंट्रिलोक्विस्ट अपने जोजो और जॉनी नामक पपेट्स को लेकर संत । प्रेमानंद महाराज से मिले। उन्होंने महाराज से संवाद किया जिससे वे काफी प्रभावित हुए और हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। उन्होंने इस अनोखी कला की सराहना की। राहुल मिश्रा ने जब अपने पपेट्स के ■में जरिए बातचीत शुरू की तो महाराज ने उत्सुकता से पूछा, ये खिलौने खुद कैसे बोलते हैं? जब राहुल ने समझाया कि यह उनकी पेटबोली (वेंट्रिलोक्विज्म) कला का कमाल है। महाराज ने इससे प्रभावित होकर इनाम भी दिया