कब किया जायेगा गणेश विसर्जन जानें क्या है गणेश विसर्जन, का शुभ मुहूर्त
Ganesh Visarjan : अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन किया जाता है। गणेश विसर्जन के साथ ही 10 दिनों तक चलने वाले गणेश महोत्सव का भी समापन हो जाएगा। इस दिन घरों और पंडालों में स्थापित गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जन किया जाता है
गणेश उत्सव को खत्म होने में अब बस कुछ ही घंटे रह गए हैं. गणेश उत्सव के अंतिम दिन यानी अनंत चतुर्दशी के दिन भक्त गणपति की प्रतिमा को नदी, तालाब या घर में विसर्जित कर उन्हें अगले साल आने के लिए निमंत्रण देते हैं. इस वर्ष 2025 में किस तारीख को गणेश विसर्जन किया जाएगा, इसे लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं. चलिए इस लेख के माध्यम से जानते हैं गणपति विसर्जन की सही तारीख और शुभ मुहूर्त.
किस दिन किया जाएगा गणेश विसर्जन?
भाद्रपद मास की चतुर्थी तिथि इस बार 6 सितंबर 2025, शनिवार की सुबह 3:12 बजे से शुरू होगी और 7 सितंबर, रविवार की रात 1:41 बजे तक रहेगी. ऐसे में 10 दिन की पूजा के बाद गणपति विसर्जन 6 सितंबर, शनिवार को ही किया जाएगा. इस दिन गणेश जी को विदा करने के लिए शुभ मुहूर्त भी तय किया गया है.
गणेश विसर्जन शुभ मुहूर्त
गणपति विसर्जन के लिए सुबह 7 बजकर 36 मिनट से लेकर 9 बजकर 10 मिनट तक का समय शुभ रहेगा.
दोपहर 12 बजकर 19 मिनट से लेकर 5 बजकर 2 मिनट का समय बेहद शुभ है.
गणपति बप्पा के विसर्जन के लिए शुभ मुहूर्त शाम 6 बजकर 37 मिनट पर शुरू होगा और 8 बजकर 2 मिनट तक रहेगा.
रात के समय गणपति विसर्जन के लिए शुभ मुहूर्त 9 बजकर 28 मिनट पर शुरू होगा और अगले दिन 1 बजकर 45 मिनट पर खत्म होगा.