राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा: सोनम ने खुद को सेफ रखने के लिए बनाया ये खौफनाक प्लान, पुलिस भी हैरान!
Sonam Raja Raghuvanshi Case:मेघालय के राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने एक सनसनीखेज दावा किया है. राजा की हत्या की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी ने एक और चौंकाने वाला प्लान बनाया था. वो किसी दूसरी महिला की हत्या करके, उसका शव अपना बताकर हमेशा के लिए गायब होना चाहती थी.
शिलांग पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के कातिलों की योजना थी कि वे एक महिला की हत्या करेंगे और उसके शव को जला देंगे. फिर उस जले हुए शव को सोनम का शव बताया जाएगा, ताकि सोनम तब तक छुपी रहे जब तक सच्चाई सामने न आ जाए. पुलिस को पता चला है कि सोनम का प्रेमी राज कुशवाह इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड था और सोनम इसमें शामिल थी.
पुलिस ने राज कुशवाह के साथ उसके तीन दोस्तों – विशाल, आकाश और आनंद – को भी गिरफ्तार किया है. इनमें से एक राज का चचेरा भाई भी है. SP स्येम ने साफ किया कि यह कोई सुपारी किलिंग नहीं थी. इन तीनों दोस्तों ने दोस्ती में राज की मदद की थी. राज ने उन्हें खर्च के लिए 50,000 रुपये दिए थे.
कैसे रची गई थी साजिश?
पुलिस के मुताबिक, इस साजिश की शुरुआत फरवरी में इंदौर में हुई थी. पहले दो प्लान बनाए गए थे:
पहला- सोनम को नदी में बहने का दिखावा करना और दूसरा, किसी महिला की हत्या करके उसका शव जलाकर उसे सोनम का बताना. लेकिन ये दोनों ही प्लान फेल हो गए.