कैसे आई पुलिस के राडार मे हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति? पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप
हरियाणा की फेमस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान से जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। आइए जानते हैं कि कौन है ज्योति मल्होत्रा और क्या है पूरा मामला?
हरियाणा की रहने वाली फेमस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। बता दें कि वह सोशल मीडिया पर ट्रैवल व्लॉग्स और ग्लैमरस लाइफस्टाइल से पहचानी जाती हैं। उन्हें अब पाकिस्तान के जासूस के आरोपों में गिरफ्तार कर लिया गया है। उनपर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारी दी। उनकी गिरफ्तारी के बाद पूरे देश में हलचल मच गई है। इसके साथ ही देश के लोग ज्योती के बारे में जानना चाहते हैं कि आखिर कौन है ये यूट्यूबर जो अब पाकिस्तान की जासूस बताई जा रही है?
कौन है ज्योति मल्होत्रा?
ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार की रहने वाली एक फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर हैं। वह ‘Travel with Jo’ नाम का एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं। इस चैनल पर 3.77 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर उनके 1.31 लाख फॉलोअर्स हैं। ज्योति की उम्र 33 साल है और वह न्यू अग्रसेन कॉलोनी, घोड़ा फार्म रोड, हिसार की निवासी हैं। उनके पिता का नाम हरीश कुमार मल्होत्रा है।
क्या है पूरा मामला?
ज्योति मल्होत्रा पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों को भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां शेयर की हैं। बता दें कि साल 2023 में उन्हें पाकिस्तान का वीजा मिला था, जिसके बाद वह पड़ोसी मुल्क गईं थीं। वहां जाने से पहले उनकी भारत में ही मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन में कार्यरत दानिश नाम के एक अधिकारी से हुई थी। इसी के बाद उसका पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों से कॉन्टैक्ट हुए और धीरे-धीरे उनके वहां के लोगों से रिलेशन बढ़ते गए। ज्योति के वीडियो मिलियन व्यूज तक पहुंचते थे। खास बात यह है कि उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पाकिस्तान से जुड़े कई वीडियो भी पोस्ट किए थे, जिसने एजेंसियों को शक में डाला और आखिरकार मामले का खुलासा हुआ।