क्या है महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने का नियम । जानिए जलाभिषेक की सही तरीका ?
हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया जाता है। इस साल यह पावन तिथि 26 फरवरी 2025 को पड़ रही है। महाशिवरात्रि का त्यौहार पूरे देश में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। जगह-जगह भव्य शिव बारात निकाली जाती है। वहीं शिव मंदिरों में विशेष आयोजन भी किए जाते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था। ऐसे में इस दिन महादेव के साथ मां गौरी की उपासना करने से दांपत्य जीवन खुशहाल रहता है। वहीं कुंवारी कन्याओं के मनचाहा जीवनसाथी की प्राप्ति होती है।
महाशिवरात्रि के दिन ब्रह्म मुहूर्त से लेकर रात्रि के पहर तक भगवान शिव की पूजा की जाती है। महाशिवरात्रि के दिन जलाभिषेक या रुद्राभिषेक का भी विशेष महत्व होता है। तो आइए जानते हैं कि शिवरात्रि के दिन शिवलिंग का जलाभिषेक कैसे करना चाहिए और इस दौरान किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।
शिवलिंग का जलाभिषेक करते समय इन नियमों का करें पालन
महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए सोना, चांदी, पीतल या तांबे के लोटे का इस्तेमाल करें। स्टिल के लोटे से शिवलिंग का जलाभिषेक नहीं करना चाहिए।