यूपी के गाज़ीपुर से मिली राजा रघुवंशी की लापता पत्नी सोनम
मेघालय के शिलांग में हनीमून मनाने गए इंदौर की दंपति राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के गायब होने की गुत्थी सुलझ गई है. राजा रघुवंशी की पहाड़ पर लाश मिली थी, वहीं सोनम गायब हो गई थी. अब खबर है कि सोनम को यूपी के गाजीपुर में पुलिस ने बरामद किया है. इसकी पुष्टि गाजीपुर के एडीशनल एसपी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने किया है. वहीं, इस पूरे मामले में मेघालय पुलिस ने मध्य प्रदेश के रहने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने सोमवार की सुबह इस मामले में बड़ी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. उन्होंने लिखा कि राजा हत्याकांड में पुलिस को मात्र 7 दिनों के भीतर बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में मध्यप्रदेश के रहने वाले तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक महिला आरोपी ने खुद सरेंडर कर दिया है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस मामले में अभी भी पुलिस एक आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है. संगमा ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए मेघालय पुलिस की सराहना भी की है. राजा हत्याकांड ने पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी थी. हालांकि, अब राजा की पत्नी सोनम के मिल जाने से उम्मीद जगी है कि केस के सभी आरोपी जल्द गिरफ्त में आ जाएंगे और राजा रघुवंशी की मौत की गुत्थी सुलझ जाएगी.