8th Pay Commission: कितनी बढ़ेगी सैलरी? 8वां वेतन आयोग लागू होने से पहले समझ लें पूरा गणित

8th Pay Commission Latest Updates: केंद्र सरकार ने 8वां वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दी है. अब केंद्रीय कर्मचारियों को इंतजार है, कब लागू होगा आठवां वेतनमान और कितनी बढ़ जाएगी सैलरी. जानिए इसका पूरा गणित…

8th Pay Commission Updates: केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन को मंजूरी दे दी है. इसके बाद अब कर्मचारियों को इंतजार है नए वेतन आयोग के लागू होने का. 8वें वेतन आयोग के गठन के ऐलान के साथ ही अब चर्चा इस बात की है कि आखिर 8वें वेतन आयोग लागू होने से सैलरी में कितनी बढ़ जाएगी. कई लोगों का कहना है कि सैलरी दोगुनी हो जाएगी, वहीं कुछ कह रहे हैं कि केवल 20 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी होगी. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर कर्मचारियों के साथ पेंशनर्स की सैलरी कितनी बढ़ेगी…

आयोग का गठन कब होगा इस बारे में सरकार की ओर से अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कर्मचारियों के प्रतिनिधियों से मिलकर टर्म्स ऑफ रेफरेंस, यानी किस आधार पर वेतन, पेंशन और दूसरे बेनिफिट्स को बदला जाए, इस पर चर्चा चल रही है. इसी कड़ी में सोमवार, 10 फरवरी को हुई बैठक में डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनेल ऐंड ट्रेनिंग सचिव ने नेशनल काउंसिल ऑफ जॉइंट कंसल्टेटिव मशीनरी के स्टाफ साइड की स्टैंडिंग कमिटी के साथ बैठक की थी. इसमें काउंसिल ने टर्म्स ऑफ रेफरेंस को लेकर अपने प्रस्ताव सरकार के सामने रखे हैं.

स्टाफ साइड का कहना है कि ये टर्म्स ऑफ रेफरेंस का ड्राफ्ट सही है और 8वें वेतन आयोग को अलग-अलग मुद्दों पर विचार किया जाना चाहिए. वहीं, DoPT सचिव ने कहा कि बैठक के बाद टर्म्स ऑफ रेफरेंस को लेकर स्थिति पहले से ज्यादा साफ हो गई है और भविष्य में ऐसी और बैठकें की जाएंगी.