Delhi NCR Earthquake: भूकंप के झटके कितने थे गंभीर? जानें रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता?

Delhi NCR Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से पूरा दिल्ली एनसीआर हिल गया। आइए जान लेते हैं कि कितना गंभीर था ये भूकंप और कितनी थी इसकी तीव्रता।

Delhi NCR Earthquake: भूकंप के झटकों से पलक झपकते ही पूरी दिल्ली हिल उठी। आज सुबह करीब 5 बजकर 45 मिनट पर भूकंप के तेज झटकों से धरती हिलने लगी। दरवाजे, खिड़की खड़खड़ करने लगे। और लोग डर के मारे घरों की छतों से बाहर खुले आसमान के नीचे आने लगे। गलियों और सड़कों पर लोगों की सुबह-सुबह भीड़ जमा हो गई। अब बात कर लेते हैं कि दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप के झटके कितने खतरनाक थे और तीव्रता कितने रिक्टर स्केल पर थी।

 

कितना गंभीर थे भूकंप के झटके

सुबह-सुबह लोग सोए हुए थे और कुछ काम के लिए निकल गए थे। तभी भूकंप के तेज झटकों से पूरी दिल्ली-एनसीआर हिल उठी। ये इतना भंयकर था कि पर भर में ही अधिकतर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। देखते ही देखते सड़कों और गलियों में लोगों की भीड़ जमा हो गई। रेड लाइट पर खड़े लोगों की गाड़ियां हिलने लगी। एक पल को तो ऐसा लगा कि गाड़ी को कोई धक्का देकर हिला रहा हो। समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर हो क्या रहा है।

कितनी तीव्रता थी

ब ये जान लेते हैं कि भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र दिल्ली के आस-पास ही है। दरअसल धरती से 5 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र मिला है।

कितनी हुई हानि

अभी तक किसी भी तरह की जान-माल की हानि की कोई खबर नहीं आई है। सिर्फ लोगों में दहशत देखने को मिल रही है। भूकंप के झटकों का ये मंजर काफी भयानक था। लोगों के अंदर का डर साफ नजर आ रहा था। सभी अपने घरों से बाहर निकल आए। लोगों के चिल्लाने की आवाजें आने लगीं, और अफरा-तफरी मच गई। हां अच्छी बात ये है कि अभी तक कोई जनहानि की खबर नहीं आई है। हालांकि कुछ ही सेंकंड में सब शांत हो गया और लोगों ने राहत की सांस ली।