शराबी की बोतल में डूबा बड़नगर लोक निर्माण विभाग कार्यालय। शराबी कर्मचारी से परेशान बाबू ने सुनाई आपबीती
उज्जैन। लोक निर्माण विभाग (भ.प.) उपसंभाग बड़नगर जिला व संभाग उज्जैन में सहायक ग्रेड 3 के पद पर पदस्थ अतहर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यालय में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रमेश मालवीय (दैनिक वेतन भोगी) व नीलकमल चौहान (रेस्ट हाऊस केयर टेकर) द्वारा कर्तव्य स्थल पर आए दिन शराब पीकर उत्पाद मचाने की शिकायत करने पर पूर्व में अतहर खान पर हमला किया था जिसकी लिखित शिकायत सम्बन्धित थाने में दर्ज हुई थी। पुनः 19 जुलाई 2025 को रमेश मालवीय व नीलकमल चौहान द्वारा रात्रि के समय अतहर खान को अकेला घेरकर डंडे से हमला किया तथा धमकी दी कि तेरे हाथ पैर तोड़ देंगे। मारपीट के दौरान अतहर खान का मोबाईल भी क्षतिग्रस्त किया गया ।
उक्त कर्मचारियों की शिकायत विभाग में कार्यरत सीनियर उपयंत्री देशपाण्डे से की गई थी तथा निलम्बन की माँग की गई थी लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने से रमेश मालवीय व नीलकमल चौहान के हौंसले बुलन्द होते गए तथा रमेश मालवीय व नीलकमल चौहान आए दिन शराब पीकर डाक बंगले में आते है तथा अभद्र व्यवहार किया जाता है। इनको ठहरने हेतु डाक बंगले पर कमरा दिया गया जिसको इन्होंने शराब अड्डा बना दिया है तथा किसी भी व्यक्ति द्वारा विरोध करने पर गाली गलौच कर डराया व धमकाया जाता है। इन पर कोई सख्त कार्यवाही नहीं होने से अतहर खान एवं उनके परिवारजनों को जान का भय बना हुआ है।