कौन होगा दिल्ली का मुख्यमंत्री, बीजेपी ससंदीय दल की बैठक खत्म , विधायक दल की बैठक के बाद होगा एलान
दिल्ली मुख्यमंत्री को लेकर आज बीजेपी की ससंदीय बोर्ड की मीटिंग हुई। अब शाम को केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा।
दिल्ली के सीएम का फैसला आज हुई पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में क्लियर हो गया। इसके बाद होने वाली विधायक दल की बैठक में आलाकमान के फैसले पर अंतिम मुहर लगेगी। नए सीएम को लेकर कई नामों की चर्चा चल रही है। इसमें प्रवेश वर्मा फ्रंट रनर है, क्योंकि उन्होंने नई दिल्ली सीट से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराया।
बीजेपी सूत्रों की मानें तो आज पीएम आवास पर कैबिनेट बैठक के बाद पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में कई सदस्य वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। इस बीच देर शाम बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। बैठक के अनुसार शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम मोदी का स्वागत झुग्गी के प्रधानों से कराया जाएगा। दिल्ली के सभी 250 क्लस्टर्स के प्रधान पीएम का स्वागत करेंगे।