पाकिस्तान पर एक और ‘विराट जीत
भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया,
भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में दूसरी जीत दर्ज कर ली। रविवार को दुबई में टूर्नामेंट के अपने दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी। मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 242 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। यह पूर्ण मैचों में भारत की पाक पर लगातार 7वीं वनडे जीत है।
कौन रहे मैच के स्टार?
कोहली (100) ने चेज में शतकीय पारी खेली और मैच का एकमात्र शतक जमाया। 31 रन के टीम स्कोर पर रोहित शर्मा (20) का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए कोहली अंत तक क्रीज पर टिके रहे और दवाव वाले मैच में धीमी पिच पर लक्ष्य कभी भी भारत की पकड़ से दूर नहीं होने दिया। उन्होंने पारी में 7 चौके लगाए। चेज में विजयी चौका भी कोहली ने ही लगाया और वनडे करियर का 51वां शतक पूरा किया। इस दौरान कोहली ने वनडे करियर में 14 हजार रन भी पूरे कर लिए। वे 287वीं पारी में इस मुकाम पर पहुंचे और सचिन तेंदुलकर (350 पारी) को पीछे छोड़ा। कोहली का चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में यह पहला ही शतक रहा। कोहली पाक के खिलाफ अब वनडे वर्ल्ड कप, एशिया कप और चैम्पियंस ट्रॉफी में शतक जमा चुके हैं
रिकॉर्ड: लगातार टॉस हारा
• पाक के खिलाफ दुबई में हुए मैच में भारत ने लगातार 12वें वनडे मैच में टॉस हारा। यह वनडे क्रिकेट में लगातार टॉस हारने की सबसे लंबे कड़ी है।
• इससे पहले नीदरलैंड्स की टीम ने साल 2011 से 2013 के बीच लगातार 11 टॉस हारे थे। टीम इंडिया 2023 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी बार टॉस जीती थी। भारत के टॉस हारने के दौरान 9 बार रोहित और 3 बार केएल राहुल कप्तान रहे।