भारत ने अपनी शर्तों पर किया सीजफायर, MEA ने कहा अमेरिका का कोई रोल नहीं
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर जारी तनाव के बीच भारत ने बड़ा ऐलान किया है। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू हो गया है। इससे पहले भारत ने बड़ा फैसले लेते हुए कहा था कि भविष्य में उसकी जमीन पर किसी भी आतंकवादी हमले को भारत के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और उसका जवाब उसी प्रकार दिया जाएगा।
भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच विदेश मंत्रालय ने बड़ा ऐलान किया है। ऑपरेशन सिंदूर के चौथे दिन विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू हो गया है। विदेश सचिव ने बताया कि दोनों देशों के बीच शनिवार शाम 5 बजे से सीजफायर का ऐलान किया गया है।