उज्जैन के महाकाल मंदिर के गेट पर भीषण आग से हड़कंप, श्रद्धालुओं का प्रवेश रोका*
उज्जैन के महाकाल मंदिर के गेट नंबर 1 सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल मौके पर कई फायर टेंडर मौजूद है। वहीं श्रद्धालुओं की एंट्री बंद कर दी गई है।
मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर के गेट नंबर एक के पास भीषण आग लग गई। इसके बाद श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया है। वहीं मौके पर दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं आग लगने के बाद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार आग छत पर लगी। दूर से ही धूआं और आग की लपटें दिखाई दे रही थी।
घटना मंदिर के गेट नंबर 1 पर स्थित कंट्रोल रूम की छत पर हुई। सूचना के बाद कई दमकलें मौके पर पहुंची और कुछ ही देर के बाद आग पर काबू पा लिया गया।