पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने लिए बड़े फैसले
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की बर्बर हत्या से देश में गुस्सा और मातम है। हर किसी की जुबान पर एक ही बात है कि इस बर्बर और कायराना हरकत का करारा जवाब देना चाहिए। इस बीच, बुधवार शाम पीएम आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की सुरक्षा कमेटी (सीसीएस) की बैठक करीब ढाई घंटे चली। इसमें पांच बड़े फैसले लिए गए। पहला-सिंधु जल संधि तत्काल प्रभाव से स्थगित।
दूसरा-अटारी बॉर्डर बंद किया गया।
तीसरा- पाक नागरिकों को 48 घंटे में ही भारत छोड़ना होगा।
चौथा- नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायुसेना सलाहकार अवांछित व्यक्ति घोषित। एक हफ्ते में भारत छोड़ना होगा। भारत भी पाक से अपने रक्षा, नौसेना, वायुसेना सलाहकारों को वापस बुलाएगा।
पांचवां- उच्चायोगों के स्टाफ की संख्या 55 से घटाकर 30 होगी। फैसला 1 मई से लागू होगा।
बता दें, 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले पर भी भारत ने पाक पर ऐसी पाबंदियां लगाई थीं। 26 फरवरी को सर्जिकल स्ट्राइक की थी। उधर, कश्मीर में 1500 लोगों को हिरासत में लिया गया।