पुरे देश में UPI का सर्वर डाउन, लोग नहीं कर पा रहे ऑनलाइन पेमेंट!
आंकड़ों के मुताबिक दोपहर तक करीब 1200 शिकायतें यूपीआई सेवाओं को लेकर दर्ज की जा चुकी हैं. जिसमें सबसे ज्यादा शिकायतें गूगल पे पर हैं, यहां करीब 100 शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं, लोगों का ट्रांजक्शन फेल हो रहा है, पेमेंट अटक रहा है, तो कहीं सर्वर से कनेक्शन ही नहीं मिल रहा, इस तरह के परेशानियों से आम लोगों को जूझना पड़ रहा है.
हालांकि इस समस्या को लेकर नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ से या फिर किसी प्रमुख यूपीआई सेवा प्रदाता की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में ऐसी परेशानी बार-बार देखने को मिल रही है.