महाकुंभ संगम में टक्कर के बाद दो नावें पलटीं, 5 लोगों को NDRF ने सुरक्षित निकाला
Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में हादसा हुआ है। दो नावों के पलटने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि संगम स्नान के दौरान आपस में नावों की टक्कर हो गई। नावों में कई लोग सवार थे, जो डूबने लगे, लेकिन समय रहते एनडीआरएफ के जवानों ने इनका रेस्क्यू कर लिया। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एनडीआरएफ के अनुसार घटना के समय श्रद्धालुओं से भरी एक नाव दूसरी से टकरा गई। इस दौरान कई लोग नदी में डूबने लगे। शोर-शराबा सुनकर मौके पर गश्त लगा रहे एनडीआरएफ के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया। सूत्रों के मुताबिक 5 लोगों का रेस्क्यू किया गया है।
सुरक्षित निकाले गए श्रद्धालु बुरी तरह घबराए हुए थे। NDRF की मेडिकल टीम ने सभी को प्राथमिक उपचार दिया है। 16 फरवरी को महाकुंभ के आयोजन को 35 दिन बीत चुके हैं। रविवार को लगभग 83 लाख भक्तों ने डुबकी लगाई है। वहीं, अब तक लगभग 52 करोड़ से अधिक भक्त डुबकी लगा चुके हैं। बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। यह महाकुंभ अब तक भीड़ के मामले में सभी वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ चुका है।