नवागत सिंहस्थ मेला अधिकारी श्री आशीष सिंह ने उज्जैन स्थित मंदिरों एवं श्री महाकाल भगवान के दर्शन कर मेला अधिकारी का प्रभार ग्रहण किया*

*नवागत सिंहस्थ मेला अधिकारी श्री आशीष सिंह ने उज्जैन स्थित मंदिरों एवं श्री महाकाल भगवान के दर्शन कर मेला अधिकारी का प्रभार ग्रहण किया*

उज्जैन,14 अप्रैल। नवागत सिंहस्थ मेला, मेला अधिकारी श्री आशीष सिंह सोमवार शाम उज्जैन पहुंचे। उज्जैन पहुंचकर श्री सिंह ने सर्वप्रथम श्री चिंतामण गणेश मंदिर में दर्शन किए।इंदौर कलेक्टर श्री सिंह ने श्री कालभैरव मंदिर,श्री हरसिद्धि मंदिर के भी दर्शन किए। इसके बाद श्री महाकाल मंदिर पहुंचकर पूजन किया और संध्या आरती में सम्मिलित हुए। इसके पश्चात इंदौर कलेक्टर श्री सिंह ने सिंहस्थ मेला कार्यालय पहुंचकर मेला अधिकारी का प्रभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि इंदौर कलेक्टर श्री आशीष सिंह को शासन के नवीन आदेशानुसार सिंहस्थ मेला अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
प्रभार ग्रहण कर श्री सिंह ने कहा कि सिंहस्थ 2028 में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए जा रहे विकास कार्यों को समयावधि और गुणवत्ता पूर्वक सम्पन्न कराना पहली प्राथमिकता है। इसके पश्चात मेला अधिकारी श्री सिंह ने संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता से शिष्टाचार भेंट की।इसके पश्चात मेला अधिकारी श्री सिंह ने सिंहस्थ अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।