केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह की बड़ी घोषणा, अब फसल बेचने का भाड़ा देगी सरकार
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और अब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है।
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और अब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है। कृषि मंत्री ने कहा है कि अब उपज बेचने का भाड़ा भी सरकार वहन करेगी। रायसेन में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने यह ऐलान किया। उन्होंने बताया कि अब किसानों की तुअर, मसूर, उड़द की पूरी फसल एमएसपी यानि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी। कृषि मंत्री ने कहा कि देश के किसानों को मसूर के अच्छे दाम मिल सकें, इसके लिए बाहर से मसूर बुलाने पर इंपोर्ट ड्यूटी लगाई जा रही है।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किसानों, जरूरतमंदों को पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए कहा। उन्होंने यह भी बताया कि अधिकतम लोग इसका फायदा उठा सकें इसके लिए सरकार ने नियमों में बदलाव कर कई छूट दी हैं। अब अपने मोबाइल से ही इसके लिए नाम जुड़वाने की सुविधा दी गई है।
रायसेन में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को बड़ी सुविधा देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि छोटे किसान अब अपनी उपज अच्छी कीमत पर बड़े शहरों में जाकर बेच सकेंगे, इसमें लगनेवाला भाड़ा सरकार वहन करेगी। टमाटर जैसी सब्जी यहां 2 रुपए किलो में बिक रही है जबकि दिल्ली, मुंबई में 50 रुपए किलो तक दाम हैं। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़े शहरों में सब्जी बेचकर किसानों को अच्छे दाम दिलाने परिवहन का खर्च उठाने का निर्णय लिया है।