भारत ने बांग्लादेश को हराया, अगला नंबर पाकिस्तान का*
रोहित शर्मा के 11 हजार वनडे रन पूरे, सेकेंड फास्टेस्ट बैटरः शमी के फास्टेस्ट 200 विकेट
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने जीत से शुरुआत करते हुए अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से शिकस्त दी। दुबई में हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने मो. शमी के 5 विकेट की बदौलत बांग्लादेश को 49.4 ओवर में 228 रन पर ऑलआउट कर दिया। फिर शुभमन गिल (101*) के शतक की मदद से भारतीय टीम 47वें ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंच गई। अब क्रिकेट की सबसे बड़ी भिड़ंत 23 फरवरी को भारत-पाक के बीच होगी।
• शुभमन गिल ने 51 पारियों में ही 8वां वनडे शतक जड़ा। भारतीयों में सबसे तेज। इससे पहले धवन ने 57 और विराट ने 68 पारियों में 8 शतक बनाए थे।
रोहित शर्मा के वनडे की 261 पारियों में 11 हजार रन पूरे।
कोहली (222 पारी) के बाद दूसरे सबसे तेज।