मध्यप्रदेश में बन रही सबसे लंबी आउटर ‘रिंग रोड’, केंद्रीय परिवहन मंत्री ने ली ‘ प्रोजेक्ट’ की जानकारी

  1. न्यूज़ एमपी : एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि फेज-1 मेजर ब्रिज, अंडरपास का निर्माण कार्य पूर्णता की ओर ।

न्यूज़ एमपी : मध्यप्रदेश की सबसे लंबी 118 किमी निर्माणाधीन आउटर रिंग रोड के फेज-1, 2, 3 और 4 का निर्माण मार्च 2026 तक पूरा हो जाएगा। फेज-5 का काम दिसंबर 2027 में पूरा होगा। यह जानकारी एनएचएआई के अधिकारियों ने आयोजित समीक्षा बैठक में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को दी।

इस दौरान उन्होंने फेज-1 के प्रोजेक्ट की जानकारी ली। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि फेज-1 मेजर ब्रिज, अंडरपास का निर्माण कार्य पूर्णता की ओर है। हालांकि, नर्मदा पर निर्माणाधीन एक किमी लम्बे ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा होने में अभी समय लगेगा।